कैंट थानाक्षेत्र में बुधवार शाम अनाज से भरे ट्रक ने नायाब तहसीलदार की गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे ट्रक वाहन पर पलट गया। हादसे में नायाब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पटवारी घायल हो गए। नायाब तहसीलदार को आइसीयू में भर्ती किया। कलेक्टर सहित अधिकारी अस्पताल पहुंचे।
By Anurag Mishra
Publish Date: Wed, 25 Dec 2024 07:19:39 PM (IST)
Updated Date: Wed, 25 Dec 2024 07:32:08 PM (IST)
HighLights
- अनाज से भरा ट्रक नायाब तहसीलदार की गाड़ी पर पलटा।
- जमीन विवाद सुलझाकर लौट रहे थे अधिकारी।
- नायाब तहसीलदार को आइसीयू में भर्ती कराया गया है।
गुना, नईदुनिया प्रतिनिधि। कैंट थानाक्षेत्र में बुधवार शाम अनाज से भरे ट्रक ने नायाब तहसीलदार की गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके साथ ही ट्रक नायाब तहसीलदार की गाड़ी पर पलट गया। इससे वाहन में सवार नायाब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पटवारी घायल हो गए। नायाब तहसीलदार को आइसीयू में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार नायाब तहसीलदार अनुराग जैन राजस्व अमले में शामिल आरआइ कुलदीप गुप्ता और पटवारी महेंद्र रघुवंशी के साथ पगारा में जमीन विवाद सुलझाने गए थे। वह विवाद सुलझाकर वापस गुना लौट रहे थे। इसी दौरान लगभग छह बजे सामने से आ रहे अनाज से भरे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। उसके बाद ट्रक वाहन पर पलट गया। इससे उनकी कार भी पलट गई।
कलेक्टर सहित अधिकारी पहुंचे अस्पताल
इस हादसे में नायाब तहसीलदार सहित राजस्व निरीक्षक व पटवारी भी दब गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला। सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां नायब नायाब तहसीलदार की गंभीर हालत को देखते हुए आइसीयू में भर्ती किया है। अस्पताल में कलेक्टर डा. सतेन्द्र सिंह सहित अधिकारी भी पहुंच गए हैं।