रतलाम के दीनदयाल नगर पुलिस ने भरत भाभर हत्याकांड की गुत्थी 24 घंटे में सुलझाई। भरत की हत्या उसकी प्रेमिका के पति बबलू ने दोस्तों के साथ मिलकर की। बबलू ने पत्नी और भरत को रंगे हाथ पकड़ने के बाद साजिश रची और हत्या की। पुलिस ने पांच में से एक आरोपित को गिरफ्तार किया।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Thu, 23 Jan 2025 10:49:55 PM (IST)
Updated Date: Fri, 24 Jan 2025 07:44:32 AM (IST)
HighLights
- प्रेम संबंध के कारण युवक की हत्या।
- आरोपी ने पत्नी के साथ देख लिया था।
- गैती, पीवीसी पाइप से युवक को मारा।
नईदुनिाय प्रतिनिधि, रतलाम। दीनदयाल नगर पुलिस ने भरत भाभर हत्याकांड की गुत्थी 24 घंटे के भीतर सुलझाने में सफलता प्राप्त की है। भरत की हत्या उसकी प्रेमिका के पति ने दोस्तों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने पांच में से एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपित सहित चार आरोपित पुलिस के हाथ नहीं लगे है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार 22 जनवरी 2025 को सुबह ग्राम कनेरी में स्थित हाईस्कूल परिसर की बाउंड्रीवाल के पास एक युवक के मृत पड़ा होने तथा उसकी बाइक पास में खड़ी होने की सूचना मिली थी। घटना स्थल व शव की जांच करने पर शव चोटों के निशान पाए गए था।
आरोपी की दूसरी पत्नी से प्रेम संबंध थे
मृतक की पहचान 26 वर्षीय भरत भाभर पुत्र मोहन भाभर निवासी ग्राम जेतपाड़ा थाना बिलपांक के रूप में हुई थी। पुलिस टीम ने जांच में पाया कि भरत भाभर के मुख्य आरोपित बबलू की दूसरी पत्नी से प्रेम संबंध थे। बबलू व उसकी दूसरी पत्नी ग्राम तीतरी में हुसैन समोसावाला के कॉटेज पर चौकीदारी का काम करते हैं तथा वहीं रहते हैं।
भरत भाभर 21 जनवरी को रात करीब आठ बजे घर पर यह कहकर अपनी बाइक से निकला था कि वह पिकअप वाहन पर काम करने जा रहे है। उधर, बबलू दूसरी पत्नी को कॉटेज पर छोड़कर अपनी पहली पत्नी व माता-पिता से मिलने अपने घर कुआंझागर गया हुआ था।
यह जानकारी भरत को थी तो वह प्रेमिका से मिलने कॉटेज पर पहुंचा तथा प्रेमिका के पास ही रुक गया। रात करीब दो बजे बबलू कॉटेज पर पहुंचा तो उसने दूसरी पत्नी व भरत को कमरे में एक साथ देख लिया। उसने उन्हें कुछ नहीं कहा तथा दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।
हत्या की साजिश रचकर दोस्तों को बुलाया
पत्नी व उसके प्रेमी भरत को कमरे में बंद करने के बाद बबलू ने दोस्त सुनिल, ईश्वर व राहुल को फोन कार कर कॉटेज पर बुलाया। उनके साथ मिलकर भरत की हत्या करने की साजिश रची। कुछ देर बाद कमरे का दरवाजा बाहर से खोला तो पता चला कि दरवाजा अंदर से बंद कर लिया गया है।
दरवाजा खोलकर भरत व बबलू की पत्नी को बाहर निकाला। बाहर निकालने के बाद चारों आरोपितों ने गैती के हत्थे, पीवीसी पाईप व लात-घूसों से मारपीट कर भरत की हत्या कर दी।
बाइक पर रखकर ले गए थे शव
हत्या करने के बाद मुख्य आरोपित बबलू उर्फ संजय ने अपने अन्य साथी दिनेश परमार के साथ मिलकर भरत का शव भरत की ही बाइक पर ऐसे रखा जैसे कोई बाइक पर बैठा हो। इसके बाद बबलू व दिनेश बाइक पर शव कॉटेज से लेकर निकले तथा कनेरी स्कूल की बाउंड्रीवाल के पास पहुंचे तथा वहां शव व बा्इक छोड़कर भाग निकले।
पुलिस के अनुसार आरोपित 30 वर्षीय सुनिल गणावा कोलबाखेड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।