इंदौर में चर्चित फेंटानिल केस में मैक्सिको मूल के दंपती ने DRI अफसरों पर 5 लाख डॉलर की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। दंपती ने अफसरों की सेल्फी, चैट और अन्य सबूतों के साथ पुलिस आयुक्त से शिकायत की। आरोप में समीर वानखेड़े का नाम भी जुड़ा है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Tue, 26 Nov 2024 06:29:57 PM (IST)
Updated Date: Wed, 27 Nov 2024 01:11:29 AM (IST)
HighLights
- रेवेन्यु इंटेलिजेंस के अफसरों पर रिश्वत की मांग का आरोप
- मैक्सिकन दंपती ने सबूत के तौर पर सेल्फी और चैट पेश की
- 5 लाख डॉलर की मांग, समीर वानखेड़े का नाम भी शामिल
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: चर्चित फेंटानिल (मादक पदार्थ) केस में डायरेक्टोरेट आफ रेवेन्यु इंटेलिजेंस (DRI) घेरे में है। मैक्सिको मूल के दंपती ने तीन अफसरों पर 5 लाख डालर (सवा चार करोड़) रुपये मांगने का आरोप लगाया है।
दंपती ने अफसरों की सेल्फी, फोटो, चैटिंग के साथ पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह को शिकायत की है। इस प्रकरण में एनसीबी (मुंबई) के तत्कालीन अधिकारी समीर वानखेड़े का नाम भी है जो आर्यन खान केस में रहे है।
मैक्सिकन दंपती ने की अफसरों के खिलाफ शिकायत
DRI ने मैक्सिको मूल के नागरिक जार्ज रेनन सोलिस फर्नाडीज को 11 किलों फेंटानिल के साथ गिरफ्तार किया था।मंगलवार को फर्नाडीज के 73 वर्षीय पिता जार्ज रेनन सोलिस मैरिन (इंजीनियर), पत्नी एरिका एलेजांद्रा गुजमैन वेनेगास के साथ पुलिस जनसुनवाई में पहुंचे और डीआरआई अफसर संदीप वर्मा और हरिशंकर गुर्जर की शिकायत की।
इंदौर के व्यापारियों से डील
मैरिन ने कहा कि फर्नाडीज की अलाया हर्बल्स एसडीसीवी के नाम से कंपनी है और वह आयुर्वेदिक दवाओं के व्यापार के सिलसिलें में 23 सितंबर 2018 को भारत आया था। इंदौर के कुछ व्यापारियों से उसकी ”अलीबाबा डाटकाम” वेबसाइट के माध्यम से डील हुई थी।
सादे कपड़ों में अफसरों ने पकड़ा
25 सितंबर को सादे कपड़ों में आए कुछ लोगों ने फर्नाडीज को पकड़ लिया और गिरफ्तारी की धमकी दी। मैरिन के मुताबिक उसे अज्ञात स्थान पर अंधेरे में रखा गया। अफसरों ने हिरासत में ही फर्नाडीज के साथ ली तस्वीरें (सेल्फी) खींची और फर्नाडीज की पत्नी मारयाना को भेज कर डील करने की कोशिश की।
समीर वानखेड़े के समक्ष किया पेश
2 अक्टूबर को डीआरआई अफसर हरिशंकर के नंबर से मारयाना को वीडियो कॉल किया और कहा कि उसे वरिष्ठ अफसर समीर वानखेड़े के समक्ष मुंबई पेश किया गया है। एक पेपर पर 5 लाख अमेरिकी डालर लिख कर अवैध मांग की गई। इतना ही नहीं संदीप वर्मा ने एट द रेट नितेश आनंद के नाम से फर्जी आइडी बनाई मारयाना से दोबारा संपर्क किया।
स्क्रीन शाट्स, चैटिंग जैसे सबूत किए पेश
मैरिन ने पुलिस आयुक्त से कहा कि इस मामले की स्क्रीन शाट्स, चैटिंग के साथ दूतावास में भी शिकायत की गई है। आयुक्त ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह के मुताबिक मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।