राज्य सरकार ने शनिवार रात को नौ पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण कर दिए। इन अधिकारियों के स्थानांतरण में विभिन्न जिलों और विभागों में नई पदस्थापना की गई है, जिससे पुलिस व्यवस्था में नए बदलाव देखने को मिलेंगे।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Sun, 24 Nov 2024 07:54:12 PM (IST)
Updated Date: Sun, 24 Nov 2024 07:54:12 PM (IST)
HighLights
- राज्य सरकार ने 9 पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण
- दिनेश कुमार प्रजापति को एसडीओपी, सीतामऊ
- नंदिनी शर्मा को डीएसपी, ईओडब्ल्यू इंदौर नियुक्त
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल : राज्य शासन ने शनिवार रात नौ पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण कर दिए हैं। इनमें एसीपी इंदौर नंदिनी शर्मा को डीएसपी, ईओडब्ल्यू इंदौर बनाया गया है। इसी तरह, दिनेश कुमार प्रजापति को पुलिस मुख्यालय भोपाल से एसडीओपी, सीतामऊ मंदसौर पदस्थ किया गया है।
निकिता सिंह मंदसौर में एसडीओपी
विश्वदीप सिंह को सहायक सेनानी प्रथम वाहिनी बिसबल इंदौर से एसडीओपी सरदारपुर धार बनाया गया है। इसके अलावा, शिवेन्दु जोशी को एसीपी आसूचना इंदौर से एसीपी अन्नपूर्णा इंदौर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निकिता सिंह को एसडीओपी मंदसौर से डीएसपी महिला सुरक्षा नीमच नियुक्त किया गया है। किशोर पाटनवाला को डीएसपी सीआइडी पुलिस मुख्यालय भोपाल से डीएसपी रतलाम के रूप में तैनात किया गया है।
आशुतोष पटेल को इंदौर की जिम्मेदारी
आशुतोष पटेल को एसडीओपी धार से एसीपी अपराध इंदौर की जिम्मेदारी दी गई है। इंद्रजीत सिंह चावड़ा को सहायक सेनानी राजभवन सुरक्षा से डीएसपी पुलिस मुख्यालय भोपाल नियुक्त किया गया। अभिलाष कुमार भलावी को एसडीओपी रतलाम से सहायक सेनानी राजभवन सुरक्षा पदस्थ किया गया है।
कैलाश मकवाना बने नए पुलिस महानिदेशक
प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में कैलाश मकवाना की नियुक्ति की गई है। वह 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष हैं। उनका कार्यकाल 1 दिसंबर से शुरू होकर 2 साल तक रहेगा। वे सुधीर सक्सेना की जगह लेंगे, जो 30 नवंबर को अवकाश ग्रहण करेंगे।