मध्य प्रदेश में बालाघाट के कटंगी में एक घर में पति-पत्नी की खून से सनी लाश मिलने से हडकंप मच गया। दोनों की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई है। गुरुवार सुबह कटंगी के वार्ड क्रमांक दो में एक घर से रमेश हाके और उनकी पत्नी पुष्पकला की लाशें मिली है। घटना की जानकारी रमेश के भांजे ने पुलिस को दी।
Publish Date: Thu, 06 Nov 2025 10:25:21 AM (IST)
Updated Date: Thu, 06 Nov 2025 12:19:41 PM (IST)

HighLights
- कटंगी के घर में पति-पत्नी की लाशें हाल और किचन में मिली हैं।
- खून से फर्श भी सन गया, पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेजा।
- पुलिस हत्या करने वाले आरोपी की तलाश में जुट गई है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, बालाघाट, कटंगी। बालाघाट जिले के कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम नांदी में व्यापारी दंपती की हत्या का खुलासा हुआ ही नहीं कि 53 दिन बाद फिर से एक पति-पत्नी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घर के अंदर दंपती के शव रक्तरंजित हालात में पाया गया। हत्या की वारदात कटंगी तहसील मुख्यालय के वार्ड नंबर दो के नत्थी टोला रोड अर्जुन नाला की है। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम के साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, रमेश पिता चैतराम हाके 65 वर्ष तहसीलदार का ड्राइवर था, जिसका रिटायरमेंट हो गया था। उनकी पत्नी पुष्पकला की उम्र 58 वर्ष बताई गई है। हाके दंपती के दो बेटे सुनील और योगेश हैं। वे दोनों नागपुर में रहते हैं। बताया जा रहा है कि 6 नवंबर की सुबह दूध वाला दूध देने गया तो देखा कि गेट खुला था और दरवाजा भी खुला हुआ था। फिर उसने पड़ोसी को बताया, तो पड़ोसी जब घर के अंदर गया तो उसके होश उड़ गए।
उसने देखा कि दंपती की खून से सनी लाशें पड़ी हुई हैं, किसी ने धारदार हथियार से वार कर उनकी हत्या कर दी है। महिला का शव किचन में और पति का शव बेडरूम में खून से लथपथ मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर को सील कर दिया। बालाघाट से डॉग स्क्वाड सहित एफएसएल टीम आने के बाद ही जांच शुरू की जाएगी। आखिर हाके दंपती की किस वजह से हत्या की गई है यह अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। पुलिस जांच के बाद ही खुलासा होगा कि इसमें कौन शामिल है।
एफएसएल टीम बुलाकर जांच की जा रही है
वार्ड नंबर दो निवासी एक दंपती का उन्हीं के घर में खून से लथपथ शव मिले है। प्रथम दृष्टया जिनकी किसी अज्ञात लोगों ने हत्या करना प्रतीत हो रहा है। वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन में बालाघाट से डॉग स्क्वाड, एफएसएल टीम बुलाकर जांच की जा रही है। – धर्मेंद्र कुसराम, थाना प्रभारी कटंगी।